वर्ल्ड बैंक ने भारत की प्रसंसा की, कहा आरोग्य सेतु ऐप ने नया रास्ता बताया है न्यू दिल्ही : सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप बनाय है जो लक्षनो के ऊपर आपको बताता है की कोरोंना वायरस की परिसन कर नी आवश्यक है की या नहीं ! इस की साथ ही पता चलता है के आपके पास को कोरोंना से कोई सक्रमित है या नहीं पता चलता है ! उसकी वजह से सरकार उसे डावनलोड करने के लिए भर दे रही है ! भारत ने इस ऐप को लॉन्च करने के टैग कॉपनी के ऊपर छोड़ दिया है ! वायरस के पसार को रोकने के लिए उपियोग के लिए करार दिया है ! वर्ल्ड बैंक ने प्रसंसा करते हुवे कहा है की इस एप ने हमें नाया रास्ता दिखाया है ! सेतु को लॉन्च होने के बाद वैश्वीक तकनीक की बड़ी कपनीया ऐपल और गुगल ने शनिवार को ये बताया की वे स्मार्ट फोन मे ऐक ऐसा सॉफ्टवेयर कर निमार्ण कर रहे है जो कोण्टेक ट्रेसेग की मदद करेगा और उपयोग करता को तुरत सूचित करेगा की वो कोविंड 19 सक्रमित व्यक्ति के सपर्क मे आया है या नहीं ! नीति आयोग के सीईयों अभीताभ कात ने टीम कुक और गुगल के सीईयों स्पीच को टैग करते हुवे लिखा भारत के कोविंड 19 ट्रेसीग कर ...
Indian Cooking
Welcome to Indian Cooking.This blog is all about Indian Cooking. All Types recipe and food. So stay tuned with us.